शादी का झांसा देकर 2 साल तक किया शारीरिक शोषण ,शादी से इनकार, मुकदमा दर्ज

Ad
खबर शेयर करें -

काठगोदाम के रेलवे क्रांसिंग के पास ठोकर लाइन में रहने वाली एक युवती को विवाह का झांसा देकर अपने साथ रखने वाले युवक ने न सिर्फ उसे धोखा दे दिया बल्कि उसके पेट में पल रहे बच्चे की भी दवाईयों के सहारे हत्या करने का प्रयास किया गया। युवती दो वर्षों से अपने कथित प्रेमी के साथ किच्छा के वार्ड नंबर 4 में रह रही थी। पीड़िता ने अब अपने कथित प्रेमी, उसकी बहन, माता पिता, और दोस्तों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने भी मामले को दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  रेलवे दे रहा है युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका. 548 पदों पर करें ऑनलाइन आवेदन. यह है अंतिम तारीख।

मिली जानकारी के अनुसार काठगोदाम के रेलवे क्रांसिंग के पास ठोकर लाइन में रहने वाली युवती ने दी गई तहरीर में पुलिस के बताया है कि वह पिछले दो वर्षों किच्छा के सुनहरी किच्छा, वार्ड नंबर 4 निवासी सैमुल एस मौरिस के साथ्ज्ञ रह रही थी। उसका आरोप है कि दो वर्षों से सैमुल उसके साथ् विवाह का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। अब पीड़ित चार माह की गर्भवती है।जब उसने सैमुल को अपनग गर्भवती होने की जानकारी दी तो वह 12 दिसंबर उसे छोड़ कर कहीं चला गया। बाद में उसने अपना फोन भी बंद कर लिया। आरोप के मुताबिक जब पीड़ित ने सैमुल के परिजनों से यह बात बताई तो उसकीे बहन और मां ने उसके साथ गाली गलौच की। उनका कहना था कि वह दहेज लाएगी तो वे सैमुल के साथ उसका विवाह करा देंगे।

यह भी पढ़ें -  मुंबई पुलिस का DSP बन महिला से 2 लाख की ठगी

पीड़िता का कहना है कि उसके पेट में पल रहे बच्चे को गर्भ में ही मारने के लिएसैमुल कई बार दवाएं भी लाया था। पीड़ित ने सैमुल के दो दोस्त विक्की और जमील पर भी सैमुल का साथ देने का आरोप लगाया है। अब पीड़िता अपने माता पिता के पास आ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999