यहां सरकारी नॉकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 युवक हुए गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश।रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर कुल चवालीस लाख रुपए की ठगी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जबकि इनका एक अन्य साथी फरार चल रहा है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ।


प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश रवि कुमार सैनी ने बताया कि 5 जून को सोनू पुत्र हनुमंत सिंह निवासी मिशन हॉस्पिटल रोड सतपुली पौड़ी गढ़वाल के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर देकर बताया कि संदीप कुमार के द्वारा अपने दोस्त के साथ मिलकर ऋषिकेश में संपर्क कर मेरे तथा मेरे दोस्त मोहित से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर कुल 14 लाख की धोखाधड़ी कर ली गई है वही 15 अगस्त को त्रिलोकी दास आदि के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर देकर कहा कि संदीप कुमार एवं रविंद्र तथा उनके अन्य दो दोस्तों के द्वारा ऋषिकेश में संपर्क कर हमारे बच्चों को रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर कुल 6 बच्चों से कुल 30 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर ली।

यह भी पढ़ें -  पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, ऐसे खुला राज

रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की उक्त घटनाओं की गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर ब्रीफ किया जिस पर गठित पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 सितंबर 2022 को संदीप कुमार पुत्र हर स्वरूप सिंह निवासी लोटस गंगा कॉलोनी के समीप थाना कोतवाली रानीपुर रोशनाबाद हरिद्वार मूल निवासी मोहल्ला मिसकियाँ थाना स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश तथा तथा रविंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी लोटस गंगा कॉलोनी रोशनाबाद हरिद्वार मूलनिवासी रतनपुर थाना धामपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भूकंप के झटके, पढ़िए इन जनपदों में हुए महसूस


पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया गया कि हम दोनों मूल रूप से बिजनौर के रहने वाले हैं संदीप कुमार सिडकुल हरिद्वार एक फैक्ट्री में काम करता है तथा रविंद्र की रोशनाबाद में कॉस्मेटिक की दुकान है तथा हमारा एक अन्य मित्र जो कि पहले ऋषिकेश में रहता था वह भी मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है हम मिलकर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे पैसों की ठगी कर लेते हैं हमारा मित्र जो कि ऋषिकेश में रहता था युवकों को अपनी ऊंची पहुंच होना बताकर संदीप को एफसीआई ऑफिसर एवं रविंद्र को रेलवे का अधिकारी बताकर युवकों को अपने जाल में फंसाता था जिसके पश्चात हम रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे पैसे ऐंठ लेते थे पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया जबकि फरार चल रहे आरोपी के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस टीम में रवि सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश,उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल, कांस्टेबल विकास कुमार,लाखन सिंह,नवनीत, एसओजी देहात महिला कांस्टेबल जमुना, एसओजी देहात आदि थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999