21 मई से आगामी 21 जून 2021 विश्व योग दिवस

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़।

 कोरोना संक्रमण के दौरान समाज में एक सकारात्मक वातावरण बनाए जाने के साथ ही जनता को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किए जाने हेतु *जनपद पिथौरागढ़ में जिला प्रशासन एवं सिविल सोसायटी ऑर्गनाइजेशन (सीएसओ) के संयुक्त तत्वावधान में  सुक्रवार 21 मई से आगामी 21 जून 2021 विश्व योग दिवस, एक मांह तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है*। इस अभियान के अंतर्गत जूम,फेसबुक, यूट्यूब आदि सोशियल माध्यमों से आगामी *एक मांह तक प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से 7 बजे तक योगाभ्यास एवं योग के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे*। इसके अतिरिक्त *प्रतिदिन ऑन लाइन चित्रकला, नृत्य, गायन,वादन,निबंध क्विज प्रतियोगिता के साथ ही विभिन्न विषयों पर वेबिनार का भी आयोजन कर कोरोना संक्रमण के बचाव आदि विषयों पर चर्चा कर लोगों को जानकारी दी जाएगी*। इसके अतिरिक्त विभिन्न विशेषज्ञों के द्वारा कोरोना से आम लोगों में व्याप्त भय को देखते उन्हें *मनोवैज्ञानिक परामर्श भी दिया जाएगा*।
 जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आनन्द स्वरूप ने अवगत कराया कि जनपद में जिला प्रशासन एवं सिविल सोसायटी ऑर्गनाइजेशन के द्वारा आगामी एक मांह तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम से निश्चित तौर पर कोरोना के संक्रमण की रोकथाम हेतु आम नागरिकों को जागरूक करने में सहयोग मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के बचाव में नियमित योग की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिलाधिकारी ने कहा कि यौगिक क्रियाओं से कोरोना बीमारी को बहुत हद तक काबू किया जा सकता है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह इस अभियान में जुड़ कर लाभान्वित हों। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जिले के सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्ष को भी निर्देश दिए कि वह तथा उनके सभी कार्मिक भी इससे जुड़कर लाभान्वित हों।

जिले में प्रशासन की ओर से उक्त आयोजन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ए के गुसाईं को नोडल अधिकारी बनाया गया है, तथा सिविल सोसाइटी ऑर्गनाइजेशन से mother सीएसओ रेडक्रॉस सोसाइटी के चैयरमैन ललित पंत नोडल हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी – यहां महिला की मौत पर हंगामा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999