24 वर्षीय जवान की हुई सड़क दुर्घटना में मौत, पूर्व सीएम ने दी शोक संवेदना

खबर शेयर करें -

देहरादून यहां पर एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार 55 बंगाल इंजीनियरिंग में कार्यरत जवान सचिन कंडवाल के शहीद होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि वो चमोली जिले के नारायण बगड़ ब्लॉक के कंडवाल गांव के रहने वाले थे। सचिन कंडवाल अभी कुछ वक्त पहले ही घर आए थे। छुट्टियां पूरी होने के बाद वो वापस ड्यूटी जॉइन करने गए थे। खबर है कि प्रयागराज से दिल्ली आते वक्त एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर जिला प्रशासन देहरादून ने उनके परिजनों को राजीव नगर धर्मपुर निवास पर जाकर दी। सचिन कंडवाल के परिजन देहरादून के धर्मपुर में किराए के मकान पर रहते हैं। सचिन कंडवाल की 1 साल पहले सगाई हुई थी। कुछ वक्त बाद उनकी शादी की भी तैयारी थी।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर पिछले 18 घंटो में सात लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा

सचिन का छोटा भाई भी भारतीय सेना में तैनात है। खबर है कि सचिन का पार्थिव शरीर आज देहरादून लाया जाएगा। इसके बाद हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। सिर्फ 24 साल की उम्र में एक परिवार ने अपना बेटा खो दिया। उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिन का श्रद्धांजलि दी है। और श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि सैन्य धाम उत्तराखंड के अपने वीर शहीद के बलिदान को शत-शत नमन करता हूं ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें व शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करें हम सदैव शहीद के परिजन के साथ खड़े हैं जय हिंद ,

यह भी पढ़ें -  नहीं थम रहा गौला खनन के वाहनों की फिटनेस निजी हाथों में दिए जाने का विरोध, सौंपा ज्ञापन

ओम शांति शांति शांति।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999