चम्पावत : जनपद के थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत शिकायतकर्ता ज्योति चंद्र पत्नी त्रिभुवन चंद्र, पोस्ट चंदनी, थाना बनबसा द्वारा बताया गया कि उसके पति द्वारा इंडिगो एयरलाइन में नौकरी का एडवर्टाइजमेंट देखकर उसमे अपना बायोडाटा भेजा गया। जिसके उपरांत उन्हें तीन अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा फोन कर अपने आपको इंडिगो एयरलाइंस में अलग-अलग पदों में अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम उनसे 2.55 लाख रु0 की धोखाधड़ी की गई। उक्त संबंध में थाना बनबसा में मुकदमा F.I.R NO- 52/22 अंतर्गत धारा 420 आईपीसी पंजीकृत कर अभियोग के अनावरण हेतु म.उ.नि. मंदाकिनी राणा थाना बनबसा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर/ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में साइबर ठगी करने वाले अपराधियो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस कार्यालय में स्थित साइबर/सर्विलांस सैल एवं अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के क्रम में फोन पे, गूगल पे, पेटीएम व ऑनलाइन बैको की डिलेट के माध्यम से साइबर ठग की पहचान की गयी तो अज्ञात साईबर ठग आगरा उत्तर प्रदेश क्षेत्र में होने का पता चला। साइबर ठगों की गिरफ्तारी हेतु म.उ.नि. मंदाकिनी राणा के नेतृत्व मे पुलिस टीम आगरा, उत्तर प्रदेश भेजी गयी। पुलिस टीम द्वारा आगरा, उत्तर प्रदेश क्षेत्र में पहुंचकर सुरागरसी-पतारसी व मोबाइल सर्विलांस की मदद से 03 साइबर ठगों को थाना मलपुरा, आगरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया ।
ठगी करने का तरीका.
उक्त तीनों साइबर ठग आगरा, उत्तर प्रदेश के स्थानीय मिंटू गैंग नाम से विख्यात गिरोह के सदस्य है। उक्त गैंग के सदस्यों द्वारा ऐप में जाकर पैकेज खरीदा जाता हैं उन पैकेजो में उन्हें बेरोजगार युवकों के रिज्यूम मिल जाते हैं। उन रिज्यूम के माध्यम से वे बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर फोन कर ऑनलाइन ठगी करते हैं। इनके खातों में लाखों रूपयो का लेनदेन होना पाया गया है। यह लोग अपने गैंग को आगरा, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली से संचालित करते हैं तथा छोटे छोटे गैंग बनाकर कई क्षेत्रों में फैलकर काम करते है। पूछताछ में इनके द्वारा कई अन्य राज्यों के बेरोजगार युवकों के साथ भी ऑनलाइन ठगी किए जाने की बात बताई गई है जिसके संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।
इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के बहाने 255000 की धोखाधड़ी की गई
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999