सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कुमाऊॅ के 29 विधानसभा क्षेत्रों में 29 विकास एंव जनसुझाव रथों के एलईडी द्वारा फिल्मों के माध्यम से प्रचार किया -सीएम धामी

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, वरिष्ठ काबीना मंत्री बंशीधर भगत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने रविवार को ऊंचापुल रामलीला मैदान से कुमाऊं क्षेत्र मैं सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के व्यापक प्रचार- प्रसार के लिए विकास एवं जन सुझाव रथ/एलईडी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कुमाऊॅ के 29 विधानसभा क्षेत्रों में 29 विकास एंव जनसुझाव रथों के एलईडी द्वारा फिल्मों के माध्यम से प्रचार किया जाएगा। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य के माध्यम से आम जन तक योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। सरकार की योजनाओं का यह प्रचार अभियान पूरे दिसंबर माह चलाया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनहित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक पहुंचे और वे इन योजनाओं का पूरा लाभ ले सकें, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है। समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जन समस्याओं का समाधान सरकार की पहली प्राथमिकता है। सरकार जनता के साथ साझीदार के रूप में कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि मोदी के नेतृत्व में प्रदेश व देश गौरवशाली, स्वाभीमानी, सशक्त बना है। उन्होनेे कहा भारत सरकार ने प्रदेश में विकास हेतु 1 लाख करोड धनराशि की स्वीकृति दी है। प्रधानमंत्री शीघ्र कुमाऊॅ क्षे़त्र में आ रहे है। व बड़ी विकास की सौहगात दे कर जायेगे। उन्होने कहा सैनिक के बेटे को प्रदेश की सेवा करने का मौका दिया है हम दिन-रात कार्य करते हुए वित्तीय प्रबन्धन के साथ विकास कार्यो को धरातल में उतार रहे है। उन्होने कहा युवा प्रदेश को 25 वर्ष होने पर समुचे भारत का नम्बर एक प्रदेश बनाने हेतु रोड मैप तैयार किया जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कुमाऊॅ की विधानसभा हेतु 29 विकास एंव जनसुझाव एलईडी रथ रविवार को रामलीला मैदान से भेजे जा रहे है जबकि 41 रथ गढवाल क्षेत्र हेतु 16 दिसम्बर को देहरादून से भेजे जायेगे। उन्होेने कहा इन रथों के माध्यम से विकास कार्यो एंव लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्र के अतिंम छोर तक पहुॅचाई जायेगी वही रथों के माध्यम से जनता के सुझाव भी लिये जायेगे तांकि जनता के सुझाव आधार पर आगे की योजनायें बनाई जायेगी। उन्होने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे ंहमने प्रदेश व देश को आगे बढाया है साथ ही पूरे विश्व में देश का मान बढाया है। उन्होेने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वही करती है सरकार द्वारा प्रदेश में विगत 5 वर्षो में विकास कार्यो के कीर्तिमान स्थिापित किये है साथ ही सैनिको का सम्मान बढाया है।

यह भी पढ़ें -  दूल्हा और दुल्हन ने बारातियों संग सड़क पर गुजारी रात


काबीना मंत्री बंशीधर भगत ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चौहमुखी विकास हुआ है वही नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

इस अवसर जिलापंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया,उपाध्यक्ष आनन्द दरम्वाल, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदीप जौनोटी,सुरेश भट्ट, महापौर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी,सलाहाकार राजू बिष्ट, पीआरओ मुख्यमंत्री दिनेश आर्या, हेमन्त द्विवेदी, शंकर कोरंगा, अनिल कपूर डब्बू, गजराज बिष्ट, प्रकाश रावत, मजहर नईम नवाब, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, ज्योति प्रसाद गैरोला, प्रमोद रौतेला,गोपाल रावत, दीपक मेहरा, दीपा कन्याल, कमन नयन जोशी, प्रताप बोरा, नवीन भट्ट, सुरेश गौड, भुवन भट्ट, भुवन जोशी, प्रमोद तोलिया, प्रमोद पंत, लाखन निगल्टिया,इन्दर सिंह रावत, रवि कुरिया, मोहन पाल,विजय बिष्ट, सुरेश तिवारी, विवके साह, चन्द्र प्रकाश जोशी, चतुर बोरा, मुकेश बेलवाल, विरेन्द्र जायसवाल, महेन्द्र कश्यप, विनीत पाण्डे, प्रतिभा जोशी, पूनम जोशी, शांति भटट्, रमा तिवारी, दीप्ती पाठक, रूक्मणी देवी, प्रातप बिष्ट, गोपाल बिष्ट, मोहित साह, दयाकिशन पोखरिया, योगेश रजवार, नीरज बिष्ट, सचिन साह, सहित जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार,सिटी मजिस्टेªट ऋचा सिंह सहित अनेक गणमान्य व अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999