उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेस एसोसिएशन शाखा चम्पावत का द्विवार्षिक अधिवेशन नगर पालिका सभागार में हुआ आयोजित

खबर शेयर करें -


उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेस एसोसिएशन शाखा चम्पावत का द्विवार्षिक अधिवेशन नगर पालिका सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने दीप प्रज्वलित कर की।
एसोसिएशन के जनपद चम्पावत के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सोन ने बैज अलंकरण कर तथा सभी पदाधिकारियों ने माला पहनाकर जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर का स्वागत किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को अपनी विभिन्न मांगों से संबंधी ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को वेतनमान संशोधन, प्रोन्नति की प्रक्रिया, पुरानी पेंशन की बहाली, गोल्डन कार्ड आदि समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जीवन चंद्र ओलि न कहा कि गोल्डन कार्ड के न होने से कर्मचारियों को स्वास्थ्य के लिए बड़ी आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अंशदायी पेंशन हमारे हित मे नहीं है अतः पुरानी पेंशन बहाल की जाए। एसोसिएशन के जिला चम्पावत अध्यक्षत सुरेंद्र सिंह सोन ने कहा मांगे पूरी न होने तक एसोसिएशन अपना संघर्ष जारी रखेगा।

यह भी पढ़ें -  दो किशोरों के आपसी झगड़ों मैं चले तमंचे एक घायल पुलिस जांच में जुटी देखें वीडियो

उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि एसोसिएशन आशा करता है कि जिलाधिकारी के माध्यम से हमारा मांग पत्र शासन को पहुंचे तथा इस पर अग्रिम कार्रवाई के लिए विचार-विमर्श किया जाए।
जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी मांगे रखने का पूरा अधिकार है लोकतंत्र में अधिकार एवं कर्त्तव्य दोनों का पूरक समावेश है। अतः उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग एवं तत्पर रहने को कहा। तथा सभी जायज मांगों पर सकारात्मक कारवाई का आश्वासन दिया । कार्यक्रम मे मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दत्त पांडे, जिला क्रीड़ा अधिकारी आरएस धामी, एसोसिएशन के मंडल महामंत्री प्रहलाद सिंह रावत, राजेन्द्र भृगु, रवीन्द्र पांडे, आरएस, बोहरा, विनोद कुमार, टीका सिंह ओलि, जगदीश तिवारी, सोवन सिंह तथा अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्‍तराखंड में पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, बदरीनाथ में हुई बर्फबारी को देख हो जाएंगे आप मंत्रमुग्‍ध

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999