कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे डोज देने का कार्य जनपद बागेश्वर में

खबर शेयर करें -

कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बेहतर उपचार के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे डोज देने का कार्य जनपद बागेश्वर मे जिलाधिकारी विनीत कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज से प्रारंभ

बागेश्वर:- कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बेहतर उपचार के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे डोज देने का कार्य जनपद बागेश्वर मे जिलाधिकारी विनीत कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज से प्रारंभ किया गया है। जिसके लिए दो सेशन साइट सीएमओ कार्यालय बागेश्वर एवं जिला चिकित्सालय बागेश्वर बनाये गयें है। प्रथम चरण में हैल्थ वर्करों का 16 एवं 18 जनवरी, 2021 को टीकाकरण किया गया, जिन्हें उक्त सेशन साइटों में 28 दिनों के बाद दूसरी डोज का टीका लगाया जा रहा है। जिसके लिए 284 हैल्थ केयर वर्करों को चिन्हित किया गया है। जिसमें आज मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बीडी जोशी द्वारा भी दूसरी डोज का टीका लगाया गया। वैक्सीनेशन सेंटर सीएमओ कार्यालय बागेश्वर में 02.00 बजे तक 80 तथा जिला चिकित्सालय में 91 कुल 171 हैल्थ वर्करों द्वारा टीका लगाया गया है। हैल्थ वर्करों द्वारा कोविड-19 की दूसरी डोज का टीका बडे उत्साह के साथ लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  ताड़ीखेत में युवक पर धारदार हथियार से हमला

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999