300 दिन बाद खुला शनि बाजार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी:-कोरोना के चलते तकरीबन 300 दिन से बंद पड़ा शनि बाजार फिर से खुल गया है। शनिवार को बाजार का शुभारंभ दर्जा राज्यमंत्री मजहर नईम नवाब ने फीता काट कर किया। यहां समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव शोएब अहमद व स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहे। कोविड-19 की वजह से देश में 22 मार्च 2020 से लाकडाउन लागू हुआ था। वर्तमान में अनलाक की प्रक्रिया गतिमान है। सभी तरह की व्यवस्था पूर्व की भांति चल रही है। लेकिन उजाला नगर में लगने वाला शनि बाजार अनलाक में भी बंद पड़ा था। इसे खुलवाने के लिए शनि बाजार समिति और कई लोगों ने प्रयास किये। दर्जा राज्य मंत्री मजहर नईम नवाब ने बताया कि कई लोगों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा जिसमें शनि बाजार खुलवाने की मांग की गयी। अल्पसंख्यक आयोग की ओर से इन मांगो को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय प्रशासन को शनि बाजार खोलने के लिए निर्देशित किया गया। सपा नेता शुएब अहमद ने फड़ ठेले वालों को बाजार खुलने की बधाई दी। इस मौके पर पार्षद रईस वारसी, रूमी वारसी, शाकिर हुसैन, लईक कुरैशी, तौफीक अहमद, जीशान परवेज, इस्लाम मिकरानी, जियाउद्दीन कुरैशी, जिकरान वारसी, फारुख अंसारी, शनि बाजार कल्याण समिति के महामंत्री इसरार हुसैन, असगर अली, शाहिद हुसैन, मुबारक हुसैन, आसिफ अली आदि मौजूद रहे। 

Advertisement
यह भी पढ़ें -  पर्यटकों के लिए खुली विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी , करें धरती के स्वर्ग का दीदार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999