
रामनगर – प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर ने देर रात्रि तक रामनगर रेंज, बन्नाखेड़ा रेंज और बेलपड़ाव रेंज में छापामार कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में उनके साथ SDO रामनगर शिशुपाल सिंह रावत एवं वन सुरक्षा बल प्रभारी अभिलाष सक्सेना उपस्थित रहे। आकस्मिक निरीक्षण में सात फील्ड कर्मचारी मुख्यालय से नदारद मिले। जिनका वेतन रोकने के आदेश किये जा रहे हैं। बन्नाखेड़ा रेंज में चुनाखान नाले से अवैध खनन कर अभिवहन करते चार डम्पर पकड़े। वाहनों को बन्नाखेड़ा में खड़ा कर दिया है। फील्ड कर्मियों को गश्त तेज कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं।