चैकिंग अभियान में 234 वाहनों के चालान, 04 वाहन सीज किया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से 17 अक्टूबर से विशेष चैकिंग अभियान में 234 वाहनों के चालान, 04 वाहन सीज किया गया।
इस आशय जानकारी देते हुए आरटीओ नंद किशोर ने बताया कि जिसमे परिवहन विभाग की जनपद नैनीताल एवं अन्य जनपदों की सम्मिलित कुल 13 प्रवर्तन दलों द्वारा जनपद नैनीताल के विभिन्न मुख्य मार्गों हल्द्वानी-कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग, हल्द्वानी-लालकुआँ-पन्तनगर मार्ग, हल्द्वानी- रूद्रपुर एवं हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग सहित हल्द्वानी और रामनगर, लालकुआं, कालाढूंगी एवं नैनीताल नगरीय क्षेत्र में भी चैकिंग का अभियान संचालित किया गया।

यह भी पढ़ें -  सीडीएस रावत के निधन पर कई देशों ने दी श्रद्धांजलि, हमने दोस्त खो दिया -बांग्लादेश

उन्होंने कहा कि चैकिंग अभियान में कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये 05 बस, 47 टैक्सी व मैक्सी, 92 दो पहिया वाहन, 37 ऑटो व ई-रिक्शा एवं 35 भार तथा अन्य 16 सहित कुल 234 वाहनों के चालान किये गये तथा 04 वाहनों को विभिन्न थानों में बन्द किया गया। अभियान के दौरान 16 ओवरलोड यात्री वाहन, 01 ओवरलोड भार वाहन के चालान किये गये, 18 वाहन बिना फिटनेस, 06 बिना परमिट, 46 बिना लाईसेन्स, 30 बिना टैक्स, 28 बिना बीमा, 66 बिना हेल्मेट, 28 बिना सीट बैल्ट के चालान एवं 11 बिना HSRP, 10 चालान मोबाईल पर बात करना, 03 भार वाहन में सवारी, 08 ट्रिपल राईडिंग सहित तथा अन्य अभियोगों में 86 से अधिक चालान किये गये। इसके अतिरिक्त 59 वाहन चालकों के विरूद्ध लाईसेन्स के विरुद्ध संस्तुति की गई।

जिला सूचना अधिकारी नैनीताल 05946220184

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999