40 IAS अधिकारियों ने लिया अपने कार्यस्थल गांव को गोद,देखें लिस्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की कतार में खड़ा करने और ग्रामीण भारत को विकसित भारत की बुनियाद बनाने के लक्ष्य को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक महत्वाकांक्षी पहल की है। इस पहल के तहत राज्य के वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों को उनके प्रथम नियुक्ति स्थलों को गोद लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके माध्यम से गांवों के सामाजिक, आर्थिक और बुनियादी विकास को प्राथमिकता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री की अभिनव सोच

यह भी पढ़ें -  विधिक सेवा प्राधिकरण ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रूद्रपुर में किया वृक्षारोपण

मुख्यमंत्री धामी का मानना है कि गांवों का चतुर्दिक विकास ही विकसित उत्तराखंड और विकसित भारत की दिशा में सबसे मजबूत आधार है। इसी सोच के साथ उन्होंने ग्रेड-पे ₹8700 या इससे अधिक वाले आईएएस अधिकारियों से अपील की थी कि वे अपने प्रथम नियुक्ति स्थलों को गोद लें और वहां समर्पित विकास कार्य सुनिश्चित करें।

40 वरिष्ठ आईएएस अफसर मैदान में

मुख्यमंत्री की इस पहल पर 20 मई 2025 को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आदेश जारी किया, जिसके बाद राज्य के 40 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने अपने अपने प्रथम कार्यस्थल को गोद ले लिया है।

यह भी पढ़ें -  मोतीनगर की तनिष्का शर्मा सहित इन 4 प्रतिभागियों का हुआ संगीत के क्षेत्र में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन

इन अधिकारियों ने गांवों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय जीवन, समस्याओं और संसाधनों का प्रत्यक्ष अवलोकन शुरू कर दिया है। इसके आधार पर गांवों के विकास के लिए स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप विस्तृत कार्य योजना बनाई जा रही है।

होगा योजनाबद्ध विकास

सरकार की योजना है कि इन कार्ययोजनाओं को आधार बनाकर जिला योजना, राज्य सेक्टर, वित्त आयोग तथा सीएसआर फंड से मिलने वाली धनराशि का सौ फीसदी उपयोग सुनिश्चित किया जाए। इससे बुनियादी सुविधाओं के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, संचार, महिला सशक्तिकरण और आजीविका जैसे क्षेत्रों में ठोस बदलाव आएगा।

यह भी पढ़ें -  पुलिस के 327 पदों पर भर्ती के लिए कार्मिक, वित्त और गृह विभाग ने दी मंजूरी, कैबिनेट में लगेगी मुहर

सहयोग भी बढ़ रहा

इन आईएएस अधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संगठनों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। यह पहल जन-भागीदारी और प्रशासनिक नेतृत्व का एक बेहतरीन उदाहरण बन रही है, जो आगे चलकर गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए एक मॉडल तैयार कर सकती है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999