5.1 तीव्रता का आया भूकंप, जान-माल को कितना नुकसान हुआ?

खबर शेयर करें -

मणिपुर के उखरूल जिले में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र यानी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने यह जानकारी दी।

20 किमी थी भूकंप की गहराई

NCS के अनुसार, उखरुल जिले में भूकंप सोमवार की रात 11 बजकर एक मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 5.1 थी। भूकंप की गहराई 20 किमी थी।

यह भी पढ़ें -  चीन में कोरोना का कोहराम, नए वैरिएंट ने पूरी दुनिया को डराया

इससे पहले, सोमवार तड़के बंगाल की खाड़ी में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था। यह भूकंप 70 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। उससे पहले, तिब्बत के जिजांग में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। यह भूकंप सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर आया।

Advertisement