5 करोड़ कैश, 1.5 किलो सोना, 22 लग्ज़री घड़ियां…,रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए DIG bhullar धन कुबेर निकला, तस्वीरों में देखिए

खबर शेयर करें -

punjab-ropar-dig-harcharan-bhullar-caught-taking-bribe-of-5-lakh-crores-rupees-cash-recovered-from-house

DIG Harcharan Bhullar Bribe Case: सरकारी महकमों में रिश्वतखोरियों की जड़े कितनी गहरी हो चुकी है इस बात का सबूत गुरुवार को पंजाब से मिला। यहां पर रोपड़ DIG हरचरण भुल्लर को रंगे हाथों पांच लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। डीआईजी की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने अधिकारी के घर पर छापा मारना शुरू किया। अधिकारी के घर और ठिकानों से जो नजारा सामने आया उसने हर किसी को हैरान कर दिया। करोड़ों का कैश, 1.5 किलो सोना आदि चीजें मिली।

5 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए DIG Bhullar

दरअसल गुरूवार को सीबीआई ने करप्शन से जुड़े एक मामले में पंजाब के पुलिस उप महानिरीक्षक(DIG) हरचरण सिंह भुल्लर को उनके मोहाली वाले कार्यालय से गिरफ्तार किया। 2007 बैच के IPS अधिकारी भुल्लर डीआईजी (रोपड़ रेंज) के पद पर तैनात हैं। इस रेंज में मोहाली, फलेहगढ़ साहिब, रूपनगर जिले शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  गुलाब घाटी, रानीबाग में लगने वाले जाम से शीघ्र निजात मिलेगी, इन स्थानों में सड़क में सुधारीकरण कार्य कर सड़क को चौड़ा किया जाऐगा, एन एच द्वारा शीघ्र डीपीआर तैयार कर कार्य किया जाएगा

घूसखोर DIG के घर से करोड़ों रुपए बरामद

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई द्वारा उनके मोहाली के घर पर छापेमारी की गई। जहां से पांच करोड़ के करीब कैश मिला। उनके घर से कितना कैश मिला इसका आधिकारिक आकंड़ा सामने नहीं आया है। कहा जा रहा है कि नकदी इससे ज्यादा भी हो सकती है।

BRIBE CASE

फर्जी केस में कारोबारी से मांग रहे थे रिश्वत

दरअसल जिस केस में वो रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए है उसके लिए वो आज 17 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होंगे। खबरों की माने तो एक कारोबारी ने 11 अक्टूबर को चंडीगढ़ CBI दफ्तर में DIG की शिकायत दी थी। उसने शिकायत में बताया कि डीआईजी उसको धमका रहे है और रिश्वत की मांग कर रहे है।

यह भी पढ़ें -  थाने में युवक की पिटाई करने वाले दरोगा पर एनसीआर दर्ज, खन्स्यूं वासियों ने आरोपी दरोगा के खिलाफ खोला मोर्चा
BRIBE CASE

8 लाख रुपए के साथ-साथ हर महीने 5 लाख रिश्वत की डिमांड

कारोबारी की शिकायत के मुताबित डीआईजी ने उसके खिलाफ एक फर्जी मुकदमा दर्ज किया था। इसी को खत्म करने के लिए वो उससे आठ लाख की रिश्वत की मांग कर रहे थे। साथ ही हर महीने पांच लाख की रिश्वत की भी डिमांड की गई। तंग आकर कारोबारी ने सीबीआई दफ्तर में इस बात की जानकारी दी। सीबीआई ने भी 10 दिन से अफसर पर ट्रेप लगाया। जब पांच लाख की पहली किश्त दी जा रही थी तभी चंडीगढ़ CBI ने अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

BRIBE CASE

डीआईजी के ठिकानों पर CBI की छापेमारी

छापों में 5 करोड़ नकद, करीब 1.5 किलो सोना, 15 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज, 22 लग्ज़री घड़ियां, मर्सिडीज और ऑडी की चाबियां, विदेशी शराब, और कई हथियार बरामद किए गए है। इसके साथ ही जांच में ये पता चला कि उनकी कई चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना और हिमाचल के सोलन में निवेश के रूप में भी है।

  • करीब 5 करोड़ नकद
  • 1.5 किलो सोना-हीरे के जेवरात
  • 22 लग्ज़री घड़ियां
  • मर्सिडीज और ऑडी जैसी गाड़ियों की चाबियां
  • महंगी विदेशी शराब की 40 लीटर बोतलें
  • एक डबल बैरल गन, पिस्टल, रिवॉल्वर, एयरगन और गोला-बारूद
  • कई संपत्तियों के दस्तावेज और लॉकर की चाबियां
यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव पर चार धाम यात्राओं का सीधा असर,टलेंगे चुनाव,पड़े खबर

खबरो की माने तो अभी सीबीआई की जांच अधूरी है। टीम अभी DIG के बैंक खातों, लॉकरों और उनकी पत्नी के नाम दर्ज संपत्तियों की जानकारी जुटा रही है। ऐसे में और भी ज्यादा कैश सामने आ सकता है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999