पिथौरागढ़
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में सैम्पलिंग जारी है, जिले में वर्तमान तक कुल 113003 व्यक्तियों की कोरोना सैम्पलिंग की गई हैजिसमें से कुल 5413 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए* 10 मई 2021 को जिले में कुल 1291 एक्टिव केस हैं। 4038 पॉजिटिव व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सैम्पलिंग कर कोरोना जांच भी की जा रही है। 10 मई को जिले के विभिन्न केन्द्रों से कुल 268 व्यक्तियों के कोरोना सैम्पल लिए गए।
पिथौरागढ़ जनपद में 10 मई 2021 तक कुल 84 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। 10 मई 2021 को जिले में 693 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन में,122 कोविड केअर सेंटर(जिला बेस चिकित्सालय) में 65 जिला चिकित्सालय में तथा 411 व्यक्ति अन्य स्थानों में आइसोलेशन में है।
10 मई 2021 को जिले से कुल 268 व्यक्तियों के सैम्पल भेजे गए। वर्तमान तक कुल 2403 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट अपेक्षित है। सोमवार को जिले के विभिन्न केन्द्रों में वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहा। 18 से 44 वर्ष की उम्र के व्यक्तियों हेतु जिला मुख्यालय के स्पोट्स स्टेडियम व
एसडीएस इंटर कॉलेज में चार सेशन साइट बनाए गए, जहाँ पंजीकरण व वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहा।
जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आनन्द स्वरूप ने जनपद के आम नागरिकों से अपील की है, कि वर्तमान में संक्रमण की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर वह कोविड-19 हेतु समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करें। मंगलवार 11 मई से लागू कर्फ्यू का पूर्ण अनुपालन करें। अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। विभिन्न आयोजित समारोह में निर्धारित संख्या में प्रतिभाग करने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखें। समारोहों व आयोजनों में अधिक भीड़ भाड़ न करें। समय समय पर अपने हाथ धोएं। प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य पहनें। किसी भी प्रकार से घबराएं नहीं तथा इस महामारी को दूर करने में अपना सहयोग प्रदान करें।
किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर तुरंत अपनी कोरोना जांच कराएं उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वह कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं
पिथौरागढ़ में 5413 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999