बागेश्वर :-
कोरोना महामारी के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए संक्रमित मरीजों में आक्सीजन की कमी न हो इसके लिए स्व0 धनगिरी गोस्वामी स्मृति ट्रस्ट की ओर से 60 आक्सीजन कन्संट्रेटर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये गये है। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने स्व0 धनगिरी गोस्वामी स्मृति ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के संकट की इस घड़ी में उपलब्ध कराये गये आक्सीजन कन्संट्रेटर कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के उपचार हेतु सहायक सिद्ध होंगे तथा जनपद में आक्सीजन की कमी नहीं होगी इसलिए उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है तथा ट्रस्ट के प्रतिनिधि की ओर से आश्वस्थ किया गया कि भविष्य में और आक्सीजन कन्संट्रेटर की आवश्यकता होगी तो ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में आक्सीजन की कमी न हो इसके लिए आक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने में भी ट्रस्ट का सहयोग लिया जा रहा है तथा जनपद में जल्द से जल्द ही आक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित हो जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जनपद में आक्सीजन की किसी प्रकार की कोर्इ कमी न हो इसके लिए आक्सीजन सिलेण्डर एवं कन्संट्रेटर निरंतर बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में 78 जम्बो सिलेण्डर पूर्व में ही उपलब्ध थे तथा 24 जम्बो सिलेण्डर आज जनपद में उपलब्ध हो जायेंगे, जिनकी संख्या 102 हो जायेगी, तथा जनपद में पूर्व में 40 कन्संट्रेटर उलपब्ध थे तथा 60 कन्संट्रेटर उपलब्ध हो जाने पर जनपद में 170 आक्सीजन कन्संट्रेटर हो जायेगी। तथा बी टार्इप में आक्सीजन सिलेण्डर 117 है, तथा 10 और आक्सीजन सिलेण्डर आज जनपद को उपलब्ध हो जायेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है।
इस अवसर पर स्व0 धनगिरी गोस्वामी स्मृति ट्रस्ट की ओर से रेखा गोस्वामी एवं जितेन्द्र ने जिलाधिकारी को कन्संट्रेटर उपलब्ध कराये गये। जिलाधिकारी की रेखदेख में आक्सीजन कन्संट्रेटर डेमो देखा गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बीडी जोशी, उप जिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग जीपी दुर्गापाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0के0 सक्सैना, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, डॉ0 एनएस टोलिया, डॉ0 प्रमोद जंगपांगी, अशोक लोहनी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।