पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले दो कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ में मारी गोली

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर के किच्छा रोड पर आज तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दो शातिर बदमाशों को बगवाड़ा मंडी के पास एनकाउंटर के दौरान SOG और पुलिस की एक जॉइंट टीम ने गोली मार कर मौके पर ही सबक सिखा दिया है।

पुलिस की गोली लगने से घायल दोनों बदमाश बरेली के रहने वाले हैं,एनकाउंटर में पैर पर गोली लगने से घायल हुए कुख्यात बदमाश आकाश और नासिर को फिलहाल रुद्रपुर के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है उधर जिला चिकित्सालय में बदमाशों की निगरानी के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें -  हैदरबाद में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

आज सुबह रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ की सूचना मिलने पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा और एसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल भी जिला अस्पताल पहुंच गए,जहां स्ट्रेचर पर लेटे बदमाश SSP को हाथ जोड़कर और पैर पकड़ कर जान की भीख मांगते हुए नजर आए। जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की आमद के बाद से ही पुलिस एक्शन मोड में है और बीते दो माह में पुलिस अब तक छह बदमाशों को एनकाउंटर में गोली मारकर जिले में पुलिस का इकबाल बुलंद कर चुकी है।

यह भी पढ़ें -  इंडिया गेट के पास आइसक्रीम वेंडर की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जिन दो कुख्यात बदमाशों को आज एनकाउंटर में गोली मारी है वो अंतरराज्यीय बदमाश है और उनके ऊपर यूपी और उत्तराखंड के कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं…फिलहाल रुद्रपुर के जिला चिकित्सालय में गोली लगने से घायल हुए बदमाशों से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के इंचार्ज संजय पाठक और रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ही पूछताछ कर रहे है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999