विदेश भेजने के नाम पर पूर्व सैनिक से ठगे साढ़े सात लाख

खबर शेयर करें -

जसपुर:- सेवानिवृत्त फौजी ने उसके पुत्र को विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 7 लाख 64 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। नरेश कुमार निवासी मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी   ने कहा कि ग्राम बगीची निवासी गुरजसपाल सिंह नगर में अफजलगढ़ रोड पर आईलेट्स सेंटर चलाता है। उसने उसके पुत्र कामेश कुमार को यूक्रेन का वीजा लगाकर कुछ दिन वहां रहकर ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए तथा वहां पर नौकरी लगवाने के लिए कहा उसने यह भी कहा कि वह 20 से 25 बच्चों का ग्रुप लेकर वहां जाएगा। वहां बच्चों की नौकरी लगवा कर उन्हें वहां पर सेट करा कर वापस आएगा। ऑस्ट्रेलिया में उसकी फैक्ट्रियां हैं और उनके ऑफिस हैं। उसने उसकी बातों पर विश्वास कर अपनी आर्मी की पेंशन पर साढ़े 5 लाख रुपए का लोन लेकर साढ़े चार लाख रुपए उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए, तथा 49 हजार रुपए का चेक दे दिया। इससे पूर्व उसने चेक से तीन किस्तों में 2 लाख 65 हजार रुपए उसे दिए थे। 10 दिसंबर 2020 का टिकट करा कर उसने उसके पुत्र कामेश कुमार को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे दिल्ली पर बुलाया। वह परिजनों के साथ अपने पुत्र को लेकर हवाई अड्डे पर पहुंच गया। शाम को 6.20 की उड़ान थी। उसका पुत्र हवाई अड्डे के अंदर चला गया तो वहां के बोर्डिंग अधिकारी द्वारा उसके टिकट को अमान्य कर ने पर वह हवाई अड्डे से बाहर आ गया। अगले दिन आरोपी गुरजसपाल सिंह ने उससे कहा कि अगले दिन का टिकट करा देते हैं। उसे उसकी कार्यप्रणाली पर शक हुआ। उसने अपने पैसे वापस मांगे तो उसने  पैसे वापस देने को मना कर दिया। और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। जसपुर के एसएसआई मदन बिष्ट ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यहां पत्नी ने अपने पति का गला दबाकर उतारा मौत के घाट