सोमवार के दिन मंदिर में मची भगदड़ में 5 महिला समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत

खबर शेयर करें -

मंदिरों में भगदड़ के कारण होने वाले हादसे थमने के नाम नही ले रहे बता दें की सावन के चौथे सोमवार के दिन बड़ा हादसा हुआ है हादसा बिहार के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में हुआ जहां मची भगदड़ में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं, घटना के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं, वहीं जानकारी के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें -  नगर निगम के बढ़ रहे भवनकर को लेकर डीएम ने ये बताया

दरअसल बिहार के जहानाबाद में भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं. वाणावर पहाड़ी स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ के कारण ये दर्दनाक हादसा हुआ है. तमाम लोग सावन के चौथे सोमवार पर जलाभिषेक के लिए जुटे थे. घटना रात 12 बजे के बाद की बताई जा रही है।

मंदिर में भगदड़ से 7 की मौत: दरअसल, सावन की चौथी सोमवारी पर मखदुमपुर प्रखंड स्थित वाणावर पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भीड़ जुटी थी. अचानक देर रात भगदड़ मच गई. इस घटना में 7 लोगों की जान चली गई है. मरने वालों में 5 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं. हालांकि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों में उपचुनाव को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन मीटिंग

लोगों का कहना है कि सोमवारी के कारण श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी. पतला गंगा और गऊघाट के रास्ते बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा सिद्धनाथ के दर्शन करने के लिए पहाड़ पर पहुंच गए. जिस वजह से मंदिर के पास अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. फिर अचानक लोग इधर-उधर भागने लगे. जिस वजह से कई महिलाएं गिर गईं, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, कई लोगों को गंभीर चोट भी लगी है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999