7 महीने की गर्भवती निकली नाबालिग, तबियत बिगड़ने पर हुआ बड़ा खुलासा

खबर शेयर करें -
chamoli police

उत्तराखंड की शांत वादियों से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. देहरादून में किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची की अचानक तबियत बिगड़ी. अस्पताल ले जाने पर पता चला कि किशोरी सात महीने की गर्भवती है.

बच्ची की तबियत बिगड़ने पर हुआ खुलासा

महिला ने देहरादून के गढ़ी कैंट थाना क्षेत्र में 26 मई को तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग भतीजी ने पेट दर्द होने की शिकायत की थी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची सात महीने की गर्भवती है. ये सुन उनके होश उड़ गए.

यह भी पढ़ें -  दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे-19 पर गाड़ियों पर लगेगा ब्रेक, एनएचएआई यहां इतने दिनों तक कराएंगे मरम्मत का कार्य

बहला-फुसलाकर बनाए संबंध

बच्ची से जब इस बारे में बात की तो उसने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चमोली जिले के पल्ला गांव निवासी मोहित नाम के युवक ने उसे बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. उसकी गर्भावस्था के लिए भी वही जिम्मेदार है.

दुष्कर्म का आरोपी अरेस्ट

मामले में थाना गढ़ी कैंट देहरादून में तत्काल जीरो एफआईआर दर्ज की गई. चूंकि आरोपी मोहित और घटना का संभावित क्षेत्र जोशीमठ और चमोली के अंतर्गत आता था. इसलिए 27 मई को यह जीरो एफआईआर ऑनलाइन जोशीमठ को स्थानांतरित की गई. पुलिस ने आरोपी को बीते बुधवार को उसके घर से अरेस्ट कर लिया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999