उत्तराखंड में सहकारी समितियो के चुनाव की तारीख तय, इस दिन होगा मतदान

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में सहकारी समितियों के चुनावों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। चुनाव 18 और 19 मार्च को होंगे। 18 मार्च को प्रबंध कमेटी के सदस्य चुने जाएंगे, जबकि 19 मार्च को सभापति, उपसभापति और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों का चुनाव होगा।

यह भी पढ़ें -  फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसा दत्त पाण्डे ने बताया कि पहले जिन सीटों पर चुनाव कराए गए थे, उन सभी को रद्द कर दिया गया है, केवल निर्विरोध निर्वाचन को मान्यता दी गई है। अब उन सीटों पर नए सिरे से चुनाव होंगे, जहां पहले मतदान हो चुका था।

इस चुनाव में एक अहम पहलू यह भी है कि करीब डेढ़ लाख सदस्य मतदान से बाहर रहेंगे। इनके नाम नई सूची में जोड़े गए थे, लेकिन इन्हें इस चुनाव में मतदान का अधिकार नहीं मिलेगा। इस फैसले से चुनाव प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  सब्जी ले जा रहा पिकअप हुआ सड़क हादसे का शिकार

प्रदेश में सहकारी समितियों के चुनाव काफी अहम माने जा रहे हैं, क्योंकि ये समितियां किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। अब देखना होगा कि नए चुनावी कार्यक्रम के तहत मतदान प्रक्रिया कितनी सुचारू रूप से संपन्न होती है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999