भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में भारत सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

खबर शेयर करें -

भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसके लिये भारत सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिसके तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है, इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिये मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत की अध्यक्षता में विकास भवन कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। 

बैठक में जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र दिवाकर भाटी ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के 744 जिलों में 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत देशभर से 75 लाख किलो अवशिष्ट मुख्यत: प्लास्टिक अपशिष्ट कचरा का संग्रह एवं निपटान किया जाना है, जिसके तहत जनपद के प्रत्येक गॉव में स्वच्छता अभियान चलाकर गॉव से प्लास्टिक अपशिष्ट का संग्रह कर उसका निपटान किया जायेगा। उन्होंने अवगत कराया कि इस अभियान के दौरान जनपद बागेश्वर से 11 हजार किलो प्लास्टिक संग्रह करने एवं उसके निपटान करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें जिला प्रशासन विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों की भागीदारी एवं सहयोग से इस अभियान को सफल बनाया जाना है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र को निर्देश दिये है कि स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय क्षेत्रों से सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करने तथा इसको पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कराने के लिए जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में लोगों को प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न धार्मिक स्थलों से भी सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में भी व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए इसमें जनप्रतिनिधियों सहित ग्राम प्रधानों का भी इस अभियान में सहयोग लिया जाय तथा सभी ग्रामवासियों को गॉव स्तर से निकलने वाले जैविक कूड़े को उचित निस्तारण के लिये जागरूक करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में जैविक कूड़े के निस्तारण हेतु प्रत्येक गॉव में गड्ढा बनाये जाने के लिये लोगों को प्रेरित करें। यदि इस संबंध में लोगों के पास धनराशि नहीं है तो संबंधित विभाग से इसमें धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने ग्रामस्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सफलता के लिये स्वजल विभाग के जिला समन्वयक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होनें यह भी निर्देश दिये है कि इस अभियान के दौरान ग्रामवासियों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करायें यदि किसी ग्राम पंचायत में किसी प्रकार की समस्या से उन्हें अवगत कराया जाता है तो इस संबंध में वह जिला प्रशासन को अवगत कराने को कहा। उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका, शिक्षा विभाग को इस अभियान को सफल बनाने के लिए उनके स्तर से जो भी कार्यवाही की जानी है वह इसमें अपना पूर्ण सहयोग देना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिये है कि इस अभियान के दौरान एकत्रित होने वाले प्लास्टिक अपशिष्ट/कचरा का उचित निस्तार करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें -  होटल में सजता था जिस्म का बाजार, पकड़ाई महिलाओं ने किया ये खुलासा

बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी विनोद सिंह वल्दिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एन.एस.टोलिया, जिला सूचना अधिकारी रती लाला शाह, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र भक्तदर्शन बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999