76th Republic Day : CM ने सीएम आवास में फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

खबर शेयर करें -
76th गणतंत्र दिवस : सीएम धामी ने सीएम आवास में फहराया राष्ट्रीय ध्वज, प्रदेशवासियों को दी शुभकामना

भारत 26 जनवरी 2025 (76th Republic Day) को अपना 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

CM ने सीएम आवास में फहराया तिरंगा

76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान सीएम ने वहां उपस्थित लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई. सीएम ने कहा हम संविधान निर्माताओं की अपेक्षा के अनुरूप राज्य में समानता, न्याय और एकता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

यह भी पढ़ें -  रास्ते को लेकर हुआ विवाद,महिला ने दूसरे पक्ष पर लगाए मारपीट के आरोप

प्रदेशवासियों को मिलेगा समान अधिकार : CM

सीएम ने आगे कहा कि इस प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हम प्रदेश के सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के समान अधिकार और अवसर प्रदान करने के लिए यूसीसी (समान नागरिक संहिता) कानून लागू करने जा रहे हैं.

27 जनवरी को उत्तराखंड में लागू होगा UCC

उत्तराखंड में कल से यूसीसी लागू होने जा रही है. सीएम धामी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर कहा कि 27 जनवरी को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने जा रहा है. जो वादा उत्तराखंड की जनता से किया गया था वो कल पूरा हो रहा है. आपको बता दें कि कल सीएम धामी मुख्यमंत्री आवास में समान नागरिक संहिता के पोर्टल का शुभारंभ भी करेंगे. वहीं समान नागरिक संहिता लागू होने को लेकर अधिसूचना भी जारी की जाएगी.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999