हल्द्वानी। नेशनलिस्ट यूनियन का जर्नलिस्ट उत्तराखंड के पत्रकारों ने जिलाध्यक्ष धर्मानंद खोलिया के नेतृत्व में हल्द्वानी स्थित लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में प्रभात फेरी व ध्वजारोहण किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल विदेशी हुकूमत की बेड़ियों से मुक्ति पाने का नाम नहीं है। हमें वास्तविक स्वतंत्रता पाने के लिए अपने मन की भीतर की गुलामियों की कई बेड़ियों से मुक्ति पानी होगी।

जिला अध्यक्ष धर्मानंद खोलिया ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों ने केवल बाहरी दुश्मन का सामना नहीं किया, वे अपने भीतर के डर, संदेह और कमज़ोरियों से भी लड़े। उन्होंने दमनकारी ताक़तों को चुनौती दी और सत्य, न्याय और आत्मसम्मान के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाया।

जिला महासचिव ईश्वरी दत्त भट्ट ने कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ केवल राजनीतिक आज़ादी नहीं, बल्कि सोचने, जीने और अपने गहरे बोध के अनुसार कार्य करने की स्वतंत्रता है। आज, जब हम स्वतंत्र हैं तो सवाल है कि क्या हमने इस स्वतंत्रता को आत्मसात किया है? क्या हम भीतर से भी आज़ाद हैं? हमारी स्वतंत्रता की असली परीक्षा तब होती है, जब हम अपने भीतरी और बाहरी दोनों क्षेत्रों में अन्याय, भ्रष्टाचार, अज्ञान और गलत प्रवृत्तियों को चुनौती देते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार भगवान सिंह गंगोला ने कहा कि हम सुविधाओं के लालच में समझौते कर लेते हैं। हम भीड़ के साथ चलने में सुरक्षित महसूस करते हैं, चाहे भीड़ सही हो या गलत। हम अपनी आवाज़ उठाने से डरते हैं, कि कहीं हमारी निंदा न हो जाए। यह सब हमारी आंतरिक गुलामी के लक्षण हैं। अगर हम अपने जीवन में किसी भी अन्याय, गलत विचार या झूठी धारणा को चुनौती नहीं दे रहे तो हम शायद गुलामी में ही जी रहे हैं।

पत्रकार गिरीश गोस्वामी ने कहा कि आधुनिक युग में सूचना का अंबार है, लेकिन ज्ञान की कमी है। हम सोशल मीडिया के दिखावे में उलझे रहते हैं और असली ज्ञान से दूर होते जाते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर क्रांतिकारियों की मूर्तियों पर मालाएं चढ़ाना आसान है, पर उनकी तरह जीना कठिन। उनको हमारी असली श्रद्धांजलि यही है कि हम भी उनकी तरह अन्याय और झूठ को चुनौती दें- भले ही वह हमारे अपने घर, समाज, या मन के भीतर क्यों न हो। इस दौरान हल्द्वानी नगर अध्यक्ष विजय गुप्ता, प्रदेश सदस्य राजकुमार केसरवानी, शंकर पांडे, कंचन सिंह परिहार, निरीक्षण भवन हल्द्वानी में जिला अध्यक्ष नैनीताल हिमांशु पांडेय, लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी खंडीय अध्यक्ष गोपाल दत्त, निरीक्षण भवन चौकीदार पूरन लाल के अलावा कई पत्रकार एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।