12वीं में पढ़ने वाली नाबालिग ने बच्ची को दिया जन्म, इलाके में हड़कंप

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। शनिवार दोपहर रामनगर क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे को जन्म देने वाली नाबालिग लड़की कक्षा 12वीं की छात्रा है, वहीं क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस तक भी मामले की खबर पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में एक बार फिर आया सामूहिक दुष्कर्म का मामला,यहां किशोरी को बनाया अपना शिकार

पुलिस भी इसके पहलुओं की जांच कर रही है। बता दें रामनगर क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में रहने वाली नाबालिग का अपने ही गांव में एक युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि युवक ने नाबालिग के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये। नाबालिग युवती और युवक के प्रेम प्रसंग के बारे में किसी को पता नहीं था। आज घर पर अचानक नाबालिग युवती के पेट में दर्द हुआ। जिसकी जानकारी उसने परिजनों को दी।

यह भी पढ़ें -  यहां शेरवानी खरीदने के लिए निकला दूल्हा हुआ गायब


जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए। नाबालिग के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सक भी हैरान हो गए। जांच में नाबालिग गर्भवती पाई गई। इसकी जानकारी चिकित्सकों ने जब नाबालिग के परिजनों को दी गई तो उनके पैरों तले भी जमीन खिसक गई। चिकित्सकों ने नाबालिग की नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जिसके बाद नाबालिग ने एक लड़की को जन्म दिया। वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999