नैनीताल: ओखलकांडा खेत में चारा काट रही 17 वर्षीय छात्रा को सांप ने डसा, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

Ad
खबर शेयर करें -


नैनीताल जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत डालकन्या में रविवार को खेत में चारा काट रही 17 वर्षीय छात्रा की सांप के डसने से मौत हो गई। परिजन उसे अचेत अवस्था में अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने अंतिम सांस ली।


मिली जानकारी के अनुसार, मंजू बुंगियाल (17) पुत्री कैलाश बुंगियाल खेत में रोज की तरह चारा काट रही थी। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसके पैर में डस लिया। परिवारजन तुरंत उसे लेकर अस्पताल निकले, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मंजू की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आर्मी भर्ती की तैयारियों हेतु लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज सनेती में शारीरिक एवं मानसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया


मंजू इंटर कॉलेज भोलपुर में कक्षा 11 की छात्रा थी और पढ़ाई में मेधावी मानी जाती थी। उसकी असमय मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से शोक संतप्त परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। गौला रेंज के रेंजर हरीश टम्टा ने बताया कि वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है और जल्द ही मुआवजा राशि पीड़ित परिवार को दी जाएगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999