तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी,मौत का आंकड़ा हुआ 21,कई घायल

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। जम्मू से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे के बाद मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। पहले खबर आई थी कि हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है, बाद में ये आंकड़ा 21 हो गया। वहीं 40 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के समय यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी। उधर बस हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू किया जा रहा है। खाई से निकाल कर घायलों को अखनूर उपजिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जानकारी के मुताबिक यूपी 86 ईसी 4078 नंबर की यह बस जम्मू से शिवखोड़ी को जा रही था। यह बस अखनूर के टूंगी मोड़ में गहरी खाई में जा गिरी। बस के गिरते ही चीख-कार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। तुरंत में राहत और बचाव अभियान चलाया गया। बस के शीशे तोड़ कर लोगों को बाहर निकाला गया। फिर रस्सी और कुछ को पीठ पर लाद कर सड़क तक पहुंचाया गया। इसके बाद घायलों को वाहनों में सवार कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान सड़कों पर एंबुलेंस की आवाज गूंजती रही।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  64 साल के बिज़नेसमैन सज्जन जिन्दल पर फिल्म एक्ट्रेस से रेप का आरोप, पेंटहाउस में जबरदस्ती करने की शिकायत, बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999