पानी के तेज बहाव में बही पयर्टकों की कार

खबर शेयर करें -

रामनगर- देर रात जिले में हुई तेज बारिश से क्यारी गांव स्थित खिचड़ी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया| वहीं इसी बीच क्यारी के एक रिसोर्ट में कई पर्यटक रुके हुए थे| रविवार को रामनगर को आने के दौरान दिल्ली के कुछ पर्यटक की एक कार पानी में बह गयी| जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को बमुश्किल बचाया|

जानकारी के अनुसार, शनिवार को दिल्ली के कुछ पर्यटक कार का संख्या DL9CAX0532 से क्यारी गांव के एक रिसोर्ट में पहुंचे थे| वहीं बीती रात तेज बारिश होने से क्यारी की खिचड़ी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था| लेकिन नदी के दोनों ओर किसी तरह के सुरक्षा बोर्ड और प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं होने से रविवार को पर्यटकों ने अपनी कार को नदी में उतार दिया| जिसके बाद देखते ही देखते कार पानी के बहाव में बहती चली गयी|

यह भी पढ़ें -  बसपा ने इस जनपद से पहली लिस्ट की जारी ,सात प्रत्याशी घोषित

गांव के ग्रामीण विनोद बधानी ने बताया कि काफी देर की कड़ी मशक्क्त के बाद पर्यटकों को सकुशल बचाया गया| उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन को कई बार नदी के विषय में अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक किसी तरह का समाधान नहीं हुआ है|

आपको बताते चलें नेशनल हाइवे 309 और हल्द्वानी से कालाढूंगी विधानसभा के रास्तों में पढ़ने वाले कई बरसाती नाले बारिश के चलते उफान पर हैं – सावधानी बरतें

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999