पानी के तेज बहाव में बही पयर्टकों की कार

खबर शेयर करें -

रामनगर- देर रात जिले में हुई तेज बारिश से क्यारी गांव स्थित खिचड़ी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया| वहीं इसी बीच क्यारी के एक रिसोर्ट में कई पर्यटक रुके हुए थे| रविवार को रामनगर को आने के दौरान दिल्ली के कुछ पर्यटक की एक कार पानी में बह गयी| जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को बमुश्किल बचाया|

यह भी पढ़ें -  रोका जायगा प्रधानाचार्यों का वेतन? जानिये क्यों मिला 3 दिन का अल्टीमेटम

जानकारी के अनुसार, शनिवार को दिल्ली के कुछ पर्यटक कार का संख्या DL9CAX0532 से क्यारी गांव के एक रिसोर्ट में पहुंचे थे| वहीं बीती रात तेज बारिश होने से क्यारी की खिचड़ी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था| लेकिन नदी के दोनों ओर किसी तरह के सुरक्षा बोर्ड और प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं होने से रविवार को पर्यटकों ने अपनी कार को नदी में उतार दिया| जिसके बाद देखते ही देखते कार पानी के बहाव में बहती चली गयी|

यह भी पढ़ें -  पंखुड़ियाँ ने पर्यावरण संरक्षण के लिए बांटे पौधे

गांव के ग्रामीण विनोद बधानी ने बताया कि काफी देर की कड़ी मशक्क्त के बाद पर्यटकों को सकुशल बचाया गया| उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन को कई बार नदी के विषय में अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक किसी तरह का समाधान नहीं हुआ है|

आपको बताते चलें नेशनल हाइवे 309 और हल्द्वानी से कालाढूंगी विधानसभा के रास्तों में पढ़ने वाले कई बरसाती नाले बारिश के चलते उफान पर हैं – सावधानी बरतें

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999