काशीपुर। घर से फैक्ट्री के लिए निकले एक श्रमिक का एक खाली मैदान में अधजला शव मिला है। श्रमिक की मौत कैसे हुई? शव कैसे जला? फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। आईटीआई थाना क्षेत्र के कुंडेश्वरा गांव निवासी कन्हैया पुत्र बचन सिंह पिछले करीब तीन-चार सालों से बाजपुर रोड स्थित एक सरिया फैक्ट्री में काम करता था। मंगलवार सुबह वह अपनी पत्नी प्रभावती से फैक्ट्री जाने की बात कहकर घर से निकल था। मंगलवार देर शाम मोहल्ले वालों ने घर से करीब 300 मीटर दूर मंगल बाजार के पास सडक़ किनारे कन्हैया का शव पड़े होने की सूचना परिजनों को दी। इसके बाद कन्हैया के परिजन और पड़ोसी वहां पहुंच गए।
मामले की सूचना आईटीआई पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे आईटीआई थानाध्यक्ष विद्या दत्त जोशी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने कहा श्रमिक का शव अधजली अवस्था में बरामद हुआ है। शव के कपड़े सुरक्षित हैं। लेकिन, शरीर की खाल जली हुई है। इससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि आखिर शव कैसे जला? फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। मामले की जांच की जा रही है।