हाईटेंशन लाइन से टकराया डीजे,हादसे में 5 कांवड़ियों की दर्दनाक़ मौत

खबर शेयर करें -

बेहद दुखद खबर सामने आ रही है बीती रात मेरठ में कांवड़ ले जा रहे कांवड़ियों के ऊपर हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से बड़ा हादसा हुआ. इस दर्दनाक हादसे में 5 की मौत हुई है और कई लोगों के झुलसने की खबर है. जानकारी के अनुसार मेरठ परीक्षितगढ़ मार्ग स्थित गांव राली चौहान के सामने लगे कांवड़ शिविर के ऊपर हाईटेंशन तार टूट कर गिरा जिसमें कुछ कांवड़ियों के झुलसने की सूचना है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है. मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने 5 लोगों के मौत की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें -  चम्पावत उपचुनाव में कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को नही बनाया प्रचारक, बड़े स्तर के नेताओं को तवज्जो

हाईटेंशन लाइन से कांवड़ियों का डीजे टकराया था और अब इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कांवड़ियों के साथ मिलकर सड़क पर जाम लगाया है. यह घटना भावनपुर में किला रोड पर राली चौहान गांव की है. हाईटेंशन लाइन से कांवड़ियों का डीजे टकराया है और करंट फैलने से कई कांवड़ियों की झुलसने की खबर सामने आई. इसके साथ ही कई कांवड़ियों की मरने की भी खबर है, जिसमें मरने वालों में महेंद्र पिता का नाम कमल सैनी, पप्पू पिता का नाम सुरेश, हिमांशु पिता का नाम सुरेश और लक्ष्मी पिता का नाम भागीरथ हैं।

यह भी पढ़ें -  रौब गांठने के लिए नाबालिग ले आया तमंचा और कारतूस, पुलिस ने दबोचा


हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे शिव भक्त बताया कि कांवड़ गांव में एंट्री करते ही बिजली की वजह से एक दो घंटे बाहर खड़ी रही और जेई से बात की गई. फिर पता चला कि लाइन कट गई है लेकिन जैसे ही कांवड़ आगे चली तो कांवड़ में करंट उतरने लगा. ट्रैक्टर ट्रॉली में करंट उतरने से कई लोग झुलस गए और कई की मौत हो गई. घायलों को इलाज के अस्पताल भेजा गया है. यह बच्चे राली चौहान गांव के ही रहने वाले हैं. इसके साथ ही एक युवक ने कहा कि कि 11 हजार की लाइन कांवड़ डीजे से टच होने से हादसा हुआ है और यह जेई की लापरवाही है. वहीं पुलिस ने इस हादसे को लेकर कहा राली चौहान गांव में हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे थे, 11 हजार की लाइन से उनका डीजे टकराया ।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999