हल्दुचौड़ गौला हाटाग्राम मे हाथियों के आतंक से ग्रामीण अपनी फसल को बचाने के लिए रात भार बारिश में अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं। क्षेत्र में जग्गी डी-क्लास, खड़कपुर, हाटाग्राम में हाथियों ने इस कदर कोहराम मचाया है की किसानों को अपनी फसल बचाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है रात भर पहरा दे रहे हैं और हाथी खेतों में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उनको भगाने के लिए कई हथकंडे अपनाए जा रहे हैं फिर भी हाथी तीन से चार के झुंड में आकर खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं ।
इसी सिलसिले में वन विभाग के अधिकारियों को टेलीफोन द्वारा सूचना देने पर मौके पर पहुंचे कर्मचारी, उनसे पूछा गया की हाथी को भगाने के लिए क्या आपके पास कोई उपाय है, उन्होंने कहा हम क्या कर सकते हैं हाथी है इस से बच के रहना दूर दूर रहना। उन्होंने भी कोई खास इंतजाम नहीं किए गए । वन विभाग के कर्मचारीयो के पास भी कोई ऐसा संसाधन नहीं था जिससे हाथी को भगाया जाए ।
अगर ऐसा ही रवैया विभाग के कर्मचारियों का रहा तो किसानों को इस परेशानी से कौन निजात दिलाएगा। वन विभाग को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए कोई कारगर कदम उठाने चाहिए।
ग्रामीण रात को अपने संसाधनों से अपनी फसल को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं हाथी इतना ढीट है की हल्ला,पटाखे, शोरगुल से भी नही भाग रहा है अगर वन विभाग गश्त करता तो इस तरीके से हाथियों का आतंक नहीं होता एक किसान ने अपने खेत की बाउंड्री वॉल जेसीबी मशीन से गड्ढे खोद दिए हैं । मगर यह समस्या एक पर्सनल व्यक्ति का नहीं है पूरे क्षेत्र में हाथी का आतंक मचा हुआ है गड्ढे खोदकर 1 या 2 किसान अपनी फसल बचवा सकते हैं लेकिन पुरा गाँव नही। इसके अलावा बंदर जंगली सूअर, नीलगाय का भी आतंक बना हुआ है।
एक तरफ हाथी, जंगली सूअर, बंदरो का इतना आतंक बना हुआ है गांव के लोगों में बहुत आक्रोश है । सरकार से और विभाग से अनुरोध करना चाहते हैं जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाये।
बंदरो, सुअरों ने इस कदर आतंक मचाया हुआ है की किसान अपनी फसल को कैसे बचा पायेगा। विभाग द्वारा हाथियों को भगाने के लिए कोई ऐसे इंतजाम करने चाहिए जिससे ग्रामीणों की फसल का नुकसान न हो ।