धूमधाम से मनाया गया प्रवेश उत्सव पखवाड़ा।

खबर शेयर करें -


हल्दूचौड़।
शिक्षा निदेशक के निर्देशों के क्रम में विकासखंड हल्द्वानी प्रत्येक विद्यालय में प्रवेश उत्सव पखवाड़ा धूमधाम से मनाया गया। प्रवेव उत्सव पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक प्राथमिक उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के सेवित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिक्षा से वंचित रह रहे बच्चों का नामांकन कराया गया। प्रवेश उत्सव के अंतिम दिवस को भी विभागीय निर्देशों के अनुरूप धूमधाम के साथ मनाया गया । विकासखंड हल्द्वानी के प्रत्येक प्राथमिक जूनियर इंटरमीडिएट कॉलेजों में प्रातः से ही सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। साथ ही देहरादून मुख्यालय से पहुंचे विकासखंड प्रभारी अधिकारी षष्टि बल्लभ जोशी वह अपर निदेशक के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय धोलाखेड़ा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धोलाखेड़ा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धोलाखेड़ा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं का निरीक्षण भी किया गया निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सहित नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों के अभिभावक मौजूद रहे राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं के निरीक्षण के दौरान विधायक नवीन दुमका नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंद सिंह प्रकाश गजरौला विद्यालय प्रबंध समिति व विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष सहित भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। विधायक नवीन दुम्का ने अंतिम छोर के गरीब तबके के शिक्षा से वंचित बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिए जाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। प्रवेश पखवाड़े के अंतर्गत 1 सितंबर से चले उक्त अभियान में 14 सितंबर तक प्राथमिक जूनियर व माध्यमिक स्तर पर 1330 व प्रवेश उत्सव के समापन अवसर पर बुधवार को 222 बच्चों को दाखिला दिया गया इस प्रकार विकासखंड हल्द्वानी द्वारा प्रवेश पखवाड़ा के तहत कुल 1552 बच्चों को विभिन्न विद्यालयों में प्रवेश दिया। खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रवेश उत्सव पखवाड़ा मनाए जाने से जहां राजकीय विद्यालयों में छात्र संख्या में काफी वृद्धि हुई है वही प्रत्येक विद्यालय द्वारा अपने संसाधनों से नव प्रवेशित उक्त छात्र छात्राओं को स्कूल बैग ड्रेस जूता मौजा एवं कॉपी किताब का वितरण भी किया गया।उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष राजकीय विद्यालयों के नामांकन में काफी वृद्धि हुई है।
फोटो। नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को ड्रेस आदि वितरण करते शिक्षक।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यूकेएसएसएससी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कही कई बातें

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999