हरिद्वार। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कनखल में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पतालों की ओर से बायो मेडिकल वेस्ट कूड़ेदानों में फेंका हुआ मिला। जिस पर पड़ताल करते हुए वह अस्पतालों में पहुंचे और जुर्माने की कार्रवाई की। दो अस्पतालों पर 15 हजार का जुर्माना लगाया गया।
मंगलवार को नगर आयुक्त जयभारत सिंह के निर्देश पर मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत आर्य के साथ नगर निगम टीम ने कनखल क्षेत्र में निरीक्षण किया। इस दौरान इंदिरा बस्ती के पास नगर निगम के कूड़ेदानों में बायो मेडिकल वेस्ट पाया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत आर्य ने साक्ष्यों के आधार पर दो हॉस्पिटल में पहुंचकर निरीक्षण किया। हॉस्पिटल के कूड़ा प्रबंधन में कई कमियां सामने आई। डॉ. हेमंत आर्य ने बताया कि योगमाता पायलट बाबा हॉस्पिटल पर दस हजार रुपये और संजीवनी हॉस्पिटल का पांच हजार रुपये का चालान किया गया है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अस्पतालों को तत्काल कमियों को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। आगे से इस तरह की लापरवाही मिली तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टीम में सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, क्षेत्रीय हवलदार कुलदीप कुमार, बलराम, दीपक आदि उपस्थित रहे।