राशन कार्ड बनाने में जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के विरोध में मंगलवार को कांग्रेसी कार्यकत्राओं ने खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय के बाहर बजाई थाली

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। राशन कार्ड बनाने में जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के विरोध में मंगलवार को कांग्रेसी कार्यकत्राओं ने खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय के बाहर थाली और बर्तन बजाकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि मोदी सरकार ऐसे आदेश जारी कर गरीबों का निवाला छीनने में लगी हुई है।आवास विकास स्थित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने राशन कार्ड में जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता का आदेश जारी कर गरीबों की थाली से राशन छीनने का काम किया है।

जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। साहू ने कहा कि प्रदेश के 80% लोगों के पास जाति प्रमाण पत्र नहीं हैं ऐसे में उनके राशन कार्ड कभी बन ही नहीं पाएंगे। युवा नेता पंकज कश्यप, सचिन राठौर व दीपा खत्री ने कहा कि सरकार राशन कार्ड को समाप्त करने की साजिश कर रही जिसका विरोध किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में हृदयेश कुमार, छात्र नेता हर्षित जोशी, योगेश कबड्वाल, किरन माहेश्वरी, नाजिम अंसारी, अरबाज खान, कैलाश कोहली, शमा परवीन, सुमित साहू, फरमान अली, पंकज अधिकारी, हर्षित ठाकुर, राकेश श्रीवास्तव, संतोष कुमार, किशन पाल कश्यप, नंदनी खत्री, आंनद कुमार आदि शामिल रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  ऑक्सीजन व्यवस्था हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात