कालीमठ के शुभागमन पर डाँ० चमोला का हुआ भव्य स्वागत तथा सम्मान

खबर शेयर करें -

—-जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम कौँशलपुर के निवासी स्व०श्रीधर प्रसाद चातक के द्वितीय पुत्र अखिलेश चन्द्र चमोला के कालीमठ के शुभागमन पर माँ काली के अनन्य उपासक व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आचार्य सुरेशानन्द गौड ने माँ काली की चुनरी तथा माला से सम्मानित करते हुए कहा कि अखिलेश चन्द्र चमोला सम्पूर्ण उत्तराखंड के गौरव हैँ, आज भावी पीढी के लिये प्रेरणा दायिनी साहित्य के सृजन करने पर राष्टीय स्तर पर प्रेरणा दायिनी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर के रूप अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। आज जिस तरह से युवा नशे की गिरफ्त हैँ, उस स्थिति में हमारा सँकल्प नशा मुक्त खुशहाल उत्तराखन्ड बनाने की मुहिम चलाना अपने आप मेँ महत्वपूर्ण उपलब्धि है। चमोला ने आचार्य गौड जी द्वारा सम्मानित किये जाने पर हर्ष ब्यक्त करते हुए कहा कि सिद्ध पुरुषों का आशीर्वाद मिलना सौभाग्यता को दर्शाता है। इस तरह के आशीर्वाद से जीवन मेँ ऊर्जा का सँचार पैदा होता है। इस मौके पर श्रीमती मीनाक्षी. सुशोभित चमोला .भव्य चमोला मीना चमोला तथा माँ काली के गणमान्य उपासक उपस्थित थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  युवती ने गलती से Whatsapp पर डाला प्राइवेट वीडियो, दोस्त ने वायरल कर दिया…