मसूरी के बर्लोगंज क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में दिखा गुलदार, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -



मसूरी: आए दिन गुलदार की चहलकदमी देखने को मिल रही है. इसी क्रम में मसूरी बर्लोगंज क्षेत्र के एक निजी स्कूल परिसर में एक गुलदार को चहलकदमी करते हुए देखा गया है. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इस संबंध में सूचना दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम डीएफओ मसूरी अमित के निर्देश पर मौके पर पहुंची और गुलदार को ढूंढने में जुट गई.

स्कूल परिसर में लगाए गए पिंजरे
बता दें कि गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा स्कूल परिसर में पिंजरे लगा दिए गए हैं. उनके द्वारा स्कूल के आसपास के क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही स्कूल प्रबंधन को रात्रि के समय छात्र-छात्राओं और स्टाफ को बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले जनता को सीएम का बड़ा तोहफा,पढे खबर

गुलदार ने किसी को नहीं पहुंचाया नुकसान
डीएफओ मसूरी अमित कंवर ने कहा कि निजी स्कूल के परिसर में गुलदार की चहलकदमी देखी गई है. गुलदार द्वारा किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग की टीम मौके पर तैनात कर दी गई है. साथ ही रात्रि को गश्त करने के भी निर्देश दिए गए है.उन्होंने कहा कि गुलदार के पकड़ने के लिए स्कूल के आसपास पिंजरे की व्यवस्था भी की गई है और पशु चिकित्सक प्रदीप मिश्रा को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि अगर गुलदार देखा जाता है, तो उसे बेहोश कर पकड़ा जा सके

Advertisement