जल्द जारी हो सकती है दायित्वधारियों की सूची, रुद्रपुर के एक उद्यमी का नाम चर्चा में

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार जल्द ही दायित्व धारियों की सूची जारी कर सकती है। इस सूची में रुद्रपुर के एक उद्यमी को स्थान मिल सकता है। मुख्यमंत्री के साथ कई बार इस उद्यमी को मंच साझा करते हुए भी देखा गया है। इसके साथ ही दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से उसकी मुलाकात भी चर्चा में है।

यह भी पढ़ें -  काशीपुर : पीडब्ल्यूडी द्वारा बगैर बनवाए ही बन गया नाला

पंजाबी समुदाय के व्यक्ति को सरकार में स्थान देने की मांग तराई में उठती रही है। राजकुमार ठुकराल के विधायक रहते पंजाबी समुदाय का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मिला था, हालांकि उस समय इस पर अमल नहीं किया गया। अब क्योंकि पहले नगर निकाय और फिर लोकसभा चुनाव निकट है तो उत्तराखंड की भाजपा सरकार इस नाम पर विचार कर सकती है।

यह भी पढ़ें -  दायित्वों का सीएम धामी जल्द कर सकते है ऐलान

रुद्रपुर के टॉप फाइव उद्यमियों में शुमार यह नाम लोगों का चिर परिचित है। कई सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी हिस्सेदारी कहीं न कहीं राजनीतिक इच्छाशक्ति का सबूत भी दे रही है। उनका कई कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा करना भी सुर्खियों में है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि मुख्यमंत्री के करीबियों में भी उनकी गिनती होती है। हाल ही में उनके प्रतिष्ठान से जुड़े वाहन की चोरी का मामला भी सुर्खियों में रहा। आनन-फानन में पुलिस इसका खुलासा भी कर चुकी है। कुल मिलाकर धामी सरकार क्या फैसला लेती है यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन सियासी हलकों में इस उद्यमी को लेकर खासा चर्चाएं हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999