असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए तथा उनका सटीक आंकड़ा जुटाने के लिए जिला सभागार में जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में आज एक मीटिंग आयोजित की

खबर शेयर करें -
  असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए तथा  उनका सटीक आंकड़ा जुटाने के लिए जिला सभागार में जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में आज एक मीटिंग आयोजित की गई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने अवगत कराया की ई- श्रम पोर्टल पर जाकर कोई भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला व्यक्ति सीएससी सेंटर से पंजीकरण करवा सकता है। इसके लिए आधार कार्ड, आधार से जुड़ा हुआ बैंक खाता तथा आधार तथा बैंक खाते से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर आवश्यक दस्तावेज हैं। उन्होंने बताया कि 15000 रुपए से कम मासिक आय वाले तथा जिनका पीएफ आदि ना कटता हो, इसमें पंजीकरण करने के लिए पात्र है। इसके अलावा दैनिक मजदूर, फेरी वाले, छोटे दुकानदार, मनरेगा में कार्य करने वाले, दुकान पर काम करने वाले , किसान आदि भी इसमें पंजीकरण कर सकते है।
   जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को अपने अपने विभाग के संपर्क में रहने वालो को इसमें पंजीकरण करने के लिए विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए। ताकि एक सही व सटीक आंकड़ा सरकार के पास उपलब्ध हो जिससे कि उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा उनसे संबंधित योजना बनाने में मदद मिल सके।

इस मौके पर ई- श्रम पोर्टल के माध्यम पंजीकरण करने वाले व्यक्तियों को श्रम कार्ड भी जिलाधिकारी ने सौंपे।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री शिवचरण द्विवेदी, जिला श्रम परवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट, डीपीओ पीएस बृजवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक चंद्र जोशी समेत अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बरसात के कारण महंगी हो रही सब्जी, देखिए आज के थोक एवं खुदरा रेट