गंगोत्री धाम में विश्व पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान, स्वच्छता का दिया गया संदेश

खबर शेयर करें -
गंगोत्री धाम में विश्व पर्यावरण दिवस पर “इक पेड़ मां के नाम” अभियान, स्वच्छता का दिया गया संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को गंगोत्री धाम में विशेष स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने “एक पेड़ मां के नाम” लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और लोगों से हरियाली अपनाने की अपील की.

gangotri dham

विधायक ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण की शपथ दिलाई. इसके बाद उनके नेतृत्व में स्वच्छता रैली निकाली गई, जिसमें मंदिर समिति, नगर पंचायत गंगोत्री, पुलिस विभाग, आईटीबीपी, वन विभाग, स्वच्छता मित्र और कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया. रैली के माध्यम से प्लास्टिक उन्मूलन, स्वच्छता और हरित जीवनशैली को लेकर लोगों को जागरूक किया गया.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आज जमकर बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
gangotri dham

रैली के बाद गंगोत्री घाटों की सामूहिक सफाई की गई. इसके बाद गोमुख पैदल मार्ग पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. इस दौरान विधायक ने एक बार फिर “एक पेड़ मां के नाम” लगाकर पर्यावरण से जुड़ाव की प्रेरणा दी.

gangotri dham

श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने भी पौधरोपण कर इस अभियान में सहभागिता निभाई. विधायक ने मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं से प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील करते हुए जूट के थैले भी वितरित किए

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999