दर्दनाक हादसा , खाई में गिरा मैक्स वाहन , एक की मौत- दो घायल

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से दुखद हादसे की खबर सामने आई है यहां घनसाली-छतियारा खवाड़ा मोटरमार्ग पर मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है वाहन में कुल 3 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें -  चार मरीजों के इशारे पर बनाया भागने का प्लान एक से तीन माह पहले ही नशा मुक्ति केंद्र आए थे भागने वाले आरोपी

विधानसभा क्षेत्र के बालगंगा तहसील इलाके में शुक्रवार को मैक्स वाहन संख्या यूके 07 टीसी /1675 दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 15 मीटर नीचे खाई में गिर गया। मैक्स में तीन लोग सवार थे हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे घायलों को सीएचसी बेलेश्वर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया था।
बताया जा रहा है कि अन्य दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  भाजपा के नेताओ आओ मुझसे और खेलो: रावत


पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम राजीव पंवार (36) पुत्र भारत सिंह पंवार है। घायलों का नाम साब सिंह पुत्र दर्मियान सिंह और राजीव चौहान पुत्र महावीर सिंह निवासी तहसील बालगंगा है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है तथा घटना की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  विशेष कार्याधिकारी कार्यक्रम क्रियान्वयन उत्तराखण्ड शासन श्री ललित मोहन आर्य ने शनिवार को भीमताल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अलचोना एवं सोनगांव का स्थली निरीक्षण किया
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999