उत्तराखंड- यहां हुआ दर्दनाक हादसा: बाइक सवार दंपती को ट्रक ने मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत

खबर शेयर करें -

 

हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मैक्सवेल अस्पताल के सामने ट्रक ने बाइक सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, ज्वालापुर निवासी दीपक सिंह (36) और उनकी पत्नी कमलेश (34) निवासी आर्य नगर, लाल मंदिर कॉलोनी, सोमवार सुबह करीब पांच बजे मोटरसाइकिल से रुड़की की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  यहां दुष्कर्म के बाद किशोर का मर्डर, गे चैटिंग एप के जरिए हुई थी दोस्ती

सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर नरेश राठौड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।

पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से लिखित तहरीर मिलने पर आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे से मृतक दंपती के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है

यह भी पढ़ें -  पत्नी राधिका के साथ पहुंचे हर की पौड़ी, मां गंगा की पूजा-अर्चना की

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999