कोडयोगी संस्था द्वारा बीते सोमवार को गर्वनमेंट पॉलीटेक्निक लोहाघाट में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को ट्रेंनिग के लिए चयन हेतु परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में 190 बच्चों द्वारा परीक्षा दी गई। कोडयोगी संस्था औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं पॉलीटेक्निक के बच्चों को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए एक अतिरिक्त प्रशिक्षण कराती है। हालांकि यह प्रशिक्षण संस्था द्वारा उसकी कीमत लेकर दिया जाता है परन्तु माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के व्यक्तिगत प्रयासों से यह प्रशिक्षण राज्य में संस्था द्वारा निशुल्क दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण को पात्र स्टूडेंट को दिया जाए, इसलिए संस्था द्वारा परीक्षा के माध्यम से उनका चयन कर यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कोदयोगी संस्था एक आईआईटीयंस शिक्षित प्रशिक्षित व्यक्तियों का एक मंच है। वर्तमान में यह संस्था माननीय मुख्यमंत्री के व्यक्तिगत प्रयासों से राज्य में आर्थिक रूप से पिछड़े एवं दूर दराज के छात्रों को अपना उद्यम स्टार्टअप करने का प्रशिक्षण निशुल्क देने का कार्य कर रही है।