नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की जिला अध्यक्ष दया जोशी की अगुवाई में यूनियन एक प्रतिनिधिमण्डल ने यहाँ एसएसपी से भेंट की और पुलिस महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन सौंपा

खबर शेयर करें -

नैनीताल/हल्द्वानी। बीते दिनों ऋषिकेश में पत्रकार पर जानलेवा हमले के मामले में नैनीताल जनपद में भी विरोध की आवाज उठी है. नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की जिला अध्यक्ष दया जोशी की अगुवाई में यूनियन एक प्रतिनिधिमण्डल ने यहाँ वरिष्ठ पुलिस से भेंट की और उनके माध्यम से पुलिस महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने पत्रकार पर हमला करने में शामिल सभी आरोपियों की शीघ्र गरफ्तारी कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
इस मौके पर, जिला महासचिव, पुरन रूवाली, कोषाध्यक्ष ईश्वरी दत्त भट्ट, धर्मानंद खोलिया, राजकुमार केसवानी, अरशद अली, बसंत बल्लभ जोशी, शंकर दत्त फुलारा दत्त, शंकर पांडे, महेश कांडपा, विजय गुप्ता, कपिल परगाई आदि उपस्थित रहे। साथ ही जनपद के सभी पत्रकारों ने पत्रकार डिमरी के शराब माफियाओं द्वारा मारपीट की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  हरिद्वार जिले की सभी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शेर सिंह राणा की पार्टी-भाजपा सरकार पर दर्ज करवाएंगे मुकदमा-बाबा रामदेव की फैक्ट्री में लगाएंगे ताला…….

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999