सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर यूथ कांग्रेस का अनोखा विरोध, गले में सब्जी की माला पहनकर किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। लगातार आसमान छू रहे सब्जियों के दामों से आमजन परेशान है। इसको लेकर शनिवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में बुद्धपार्क में सब्जियों की माला पहनकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

हेमंत साहू ने कहा कि सब्जियों की बढ़ती कीमतों के कारण गरीबों के सामने जीने का संकट खड़ा हो गया है। जनता मंहगाई, बेरोजगारी की वजह से परेशान है, लेकिन केन्द्र व राज्य सरकार आंखें बंद करके बैठी है। सरकार को महंगाई से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री ने कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी प्रबंधन एवं अनुश्रवण हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक ली

पूर्व पार्षद शोभा बिष्ट, जिला कॉर्डिनेटर सचिन राठौर व शाहनवाज मालिक ने कहा कि रसोई गैस व दैनिक उपयोग की वस्तुओं के बाद अब सब्जियों की बढ़ती कीमतों से रसोई का बजट बिगड़ गया। उन्होंने जल्द इस ओर कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

प्रदर्शन करने वालों में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, नाज़िम आंसारी, अरबाज खान, संदीप भैसोड़ा, मो. कैफ, मयंक गोस्वामी, रितिक आर्या, योगेश कबड़वाल, राधा आर्या, दीपा खत्री, नंदनी खत्री, शानू अल्वी शामिल रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999