दोपहिया वाहन चुराने वाला शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में, आठ स्कूटी के साथ यहां से दबोचा

खबर शेयर करें -
चोर

वाहन चोरी की कई घटनाओं का पौड़ी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दोपहिया वाहन चुराने वाला शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी की कुल आठ स्कूटियों के साथ एक शातिर चोर को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दोपहिया वाहन चुराने वाला शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में

दोपहिया वाहन चुराने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोतवाली कोटद्वार में कुछ लोगों द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिए गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में जल्द बढ़ सकती है उम्रसीमा, बेरोजगारों ने की सीएम धामी से मुलाकात

जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूटियों को अलग-अलग जगह से चोरी करने की बात बताई गई। जिसके बाद शिकायतों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण को लेकर चोरों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए गए।

सीसीटीवी कैमरे से पुलिस के हाथ लगा सुराग

चोर की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्र मोहन सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रमेश तंवर के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस द्वारा संभावित स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। बताया कि मामले में सुराग लगाते हुए अभियोग में संलिप्त रखणीखाल पापरी शेरा निवासी अभियुक्त मनीष चंद्र बुढाकोटी को चोरी की कुल आठ स्कूटियों के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  नाबालिग का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

खंडहर के पास छुपाया था स्कूटियों को

एसएसपी ने बताया कि आठ स्कूटियों को अभियुक्त द्वारा रेलवे कॉलोनी कोटद्वार खंडहर के पास छुपाया गया था। चोर के बार में पता चला है कि वो स्कूटी चुराने में माहिर है। इससे पहले भी वो वाहन चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुका है। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999