चमोली । आखिरकार बहुचर्चित पिंकी हत्यारोपी को पुलिस ने पूरे एक वर्ष बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने हत्यारोपी गुलाब सिंह पुत्र जवाहर सिंह को गत दिवस कर्णप्रयाग के सिमली वन विभाग के गेट के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी का यहा सीएचसी में मेडिकल परीक्षण कर गोपेश्वर न्यायालय के लिए भेज दिया है।
दरअसल पिछले साल 13 अक्टूबर को देवाल ब्लाक के खेता मानमती गांव के जंगल में मानमती गांव की एक अनुसूचित जाति की युवती पिंकी पुत्री खिलाप राम की निर्मम हत्या कर दी गई थी। गांव के ही एक विवाहित गुलाब सिंह पर हत्या का आरोप लगाया गया था।पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद वह पुलिस के हत्थे नही चढ़ पा रहा था। जिससे आक्रोशित खेता मानमती के साथ ही तमाम संगठनों ने पिंकी की बरसी 13 अक्टूबर को ब्लाक मुख्यालय देवाल में जुलूस प्रदर्शन करते हुए देवाल टैक्सी स्टैंड पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया।
इस बीच पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की नेपाल, दिल्ली, मुंबई, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार सहित तमाम अन्य संभावित स्थानों पर आरोपी की तेजी से तलाश शुरू कर दी। गत दिवस थराली थाना पुलिस ने आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। कर्णप्रयाग पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सैनी ने यहां थाने में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस कर अभियुक्त में गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की देर सांय एसओजी एवं स्थानीय पुलिस की टीम ने मोबाइल सर्विलांस एवं मुखबिर की सूचना पर सिमली वन विभाग गेट के पास गिरफ्तार कर लिया हैं।
बताया कि इस पुलिस टीम में थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक ब्रज मोहन राणा,एसओ पोखरी ध्वजवीर सिंह पंवार, देवाल चौकी के उप निरीक्षक दिनेश पवांर, गोपेश्वर के एसओजी प्रभारी नवनीत भंडारी, एसओजी कांस्टेबल आशुतोष तिवारी, चंदन नगरकोटी, राजेंद्र एवं ल्क्षणम सामिल थे। एक वर्ष बाद आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल धन सिंह नबियाल ने आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को 30 हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है।