पंजाब सीएम और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष हरदा से देहरादून पहुंचे मिलने

खबर शेयर करें -

सियासी गलियारों से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार देहरादून मेंपंजाब के मुख्यमंत्री चरजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू देहरादून पहुंचे हैं। उनके साथ पंजाब विधानसभा अध्यक्ष भी हैं। जानकारी के अनुसार तीनों ही केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे हैं। केदारनाथ धाम जाने से पहले उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत से मुलाकात की।हालांकि तीनों का केदारनाथ दर्शन का कार्यक्रम है।

लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले पंजाब के सीएम और नवजोत सिंह सिद्धू के केदारनाथ जाने के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। हरीश रावत भी केदारनाथ दौरे पर गए थे।पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भगतान केदारनाथ से माफी मांगने की भी बात कही थी। तीर्थ पुरोहितों से भी वादा कर चुके हैं कि उनकी सरकार बनते ही देवस्थानम बोर्ड को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।देवस्थानम बोर्ड को समाप्त कर एक्ट वापस लेने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहित लगातार आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू तीर्थ पुरोहितों को अपना समर्थन दे सकते हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  काशीपुर : पीडब्ल्यूडी द्वारा बगैर बनवाए ही बन गया नाला