खनन विभाग की टीम के साथ स्टोन क्रशरो एवम भंडारण का आकस्मिक छापेमारी अभियान चलाया

खबर शेयर करें -


विगत दिवसों में अवैध खनन की शिकायत प्राप्त होने पर उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली राहुल शाह ने राजस्व एवम खनन विभाग की टीम के साथ स्टोन क्रशरो एवम भंडारण का आकस्मिक छापेमारी अभियान चलाया गया एवम अवैध भण्डारण पाए जाने पर बेतालेश्वर महादेव स्टोन क्रशर तल्ली सेठी पर 4.8 लाख के अर्थदंड की संस्तुति, मोहन चंद्र नैनवाल के भण्डारण, मझेड़ा पर अवैध भंडारित पत्थर पाए जाने पर 2 .48 लाख अर्थदंड एवम बेतालेश्वर स्टोन एवम कंस्ट्रक्शन पर अवैध भण्डारण पाए जाने और सीसी टीवी पर अनियमितता पाए जाने पर 3.40 लाख का अर्थदंड की संस्तुति की गई है। भविष्य में भी लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जाती रहेगी। छापेमारी कार्यवाही में तहसीलदार मनीषा बिष्ट, खनन सर्वेयर विनोद बाराकोटी, राजस्व उपनिरीक्षक भुवन जोशी, कपिल कुमार और आशा सक्सेना आदि शामिल रहे ।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  हल्दुचौड़ से लाल कुआं तक गोला गेटो में अवैध शराब चरस स्मैक का धंधा जोरों पर ।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999