हल्दूचौड़ जग्गी निवासी डेयरी कर्मी के साथ किये लूट कांड के पांचों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। लूट कांड के पांचों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई।
यहां हल्दूचौड़ जग्गी निवासी डेयरी कर्मी से सुभाष नगर बैरियर के पास हुई लूटकांड के पांचों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की है।
गत 19 मार्च को आंचल दूध डेयरी मंगल पङाव में तैनात हलदूचौङ जग्गी निवासी प्रकाश चंद्र जोशी से किच्छा रोड पर सुभाष नगर वैरियर के पास लूट हो गई थी। अज्ञात लुटेरे डेरी कर्मी से मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल, नगदी व एटीएम कार्ड लूट ले गए।जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्जकर लूट कांड में शामिल आकाशदीप पुत्र स्व0 मलकीत सिंह, गुरूविन्दर सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह, रोहित कुमार पुत्र रूप लाल निवासी ग्राम बरा पंजाबी मौहल्ला थाना पुलभट्टा जनपद उधम सिंह नगर, रमन कपूर उर्फ जिम्मी पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ग्राम सेठवाल खेमपुर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर व गुरदीप सिंह पुत्र दिशा सिंह उर्फ दलजीत सिंह निवासी बेरिया दौलत थाना केलाखेडा उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि उनके पास से लूटी हुई बाइक व अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया था। जिसके बाद लालकुआं कोतवाली पुलिस ने पांचों आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड खंगाले तो उनके खिलाफ यूपी व उत्तराखंड में कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज मिले। जिसपर कोतवाल संजय कुमार ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की संस्तुति पर पांचों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं सामाजिक क्रियाकिलाप विरोधी निवारण अधिनियम 1986 गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  नैनीताल में कोरोना के दोबारा एंट्री,एक दिन में मिले इतने संक्रमित

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999