अभिनेता अक्षय कुमार ने की सीएम धामी से मुलाकात, इस काम की जमकर की तारीफ

खबर शेयर करें -


केदारनाथ धाम के दर्शन के बाद देहरादून पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को सीएम आवास में मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच उत्तराखंड को नए फिल्म इंडस्ट्री हब के रूप में विकसित किए जाने पर चर्चा हुई।


सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य दिन प्रतिदिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नए शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। प्रदेश का प्राकृतिक सौंदर्य फाइलों के लिए लोगों को आकर्षित कर रहा है। राज्य सरकार भी उत्तराखंड को एक बड़े फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने पर विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही है। इसके लिए नई फिल्म नीति पर भी कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से फिल्मों के लिए फिल्मकारों को अनेकों सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  अजय भट्ट का स्थानीय लोगों ने किया विरोध


राज्य सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं की तारीफ की
अभिनेता अक्षय कुमार ने सीएम धामी को बताया कि मंगलवार को उन्हें केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने केदारनाथ धाम में किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों की खूब तारीफ की। अभिनेता ने केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के प्रति भी राज्य सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं के प्रयासों की सराहना भी की।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितियां, जिला प्रबन्धक यूसीएफ व समस्त मंडी सचिवों को दिये निर्देश


मुलाकात के बाद सीएम धामी ने किया ट्वीट
सीएम धामी ट्वीट ने ट्वीट कर लिखा कि “आज मुख्यमंत्री आवास पर प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भेंट की। इस अवसर पर उनसे उत्तराखंड को फिल्म इंडस्ट्री हब के रूप में विकसित किए जाने हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ धाम में किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों एवं धाम में तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं की सराहना भी की।”

यह भी पढ़ें -  पुलिस मोबाइल ऐप सेल द्वारा 38,28800 की कीमत के मोबाइल किए गए रिकवर

बुधवार को रुड़की जाएंगे अभिनेता
बता दें इन दिनों अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में देहरादून आए हुए हैं। जानकारी के मुताबिक अभिनेता शूटिंग के लिए बुधवार को दो दिन के लिए रुड़की जाएंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999